Followers

Wednesday, January 1, 2014

नववर्ष २०१४ का मंगलमय स्वागत है.

मेरा ब्लॉग  पर  पूरे एक वर्ष  के  पश्चात आना  हो पा रहा  है. इस बीच कई महत्वपूर्ण  घटनाएं   घटित हुईं. मेरे  स्वास्थ्य  में  उतार चढाव  होते रहने  के साथ साथ ही मेरे  ससुर जी  का देहांत  मार्च  २०१३ में हो गया. मेरी पत्नी उनकी एक मात्र  संतान   हैं . कई साल से  वे गंभीर रूप से बीमार चल रहे थे और उनकी देखभाल का  पूरा जिम्मा  हमारा  ही था .उनकी मृत्यु  से  कुछ क्षण पूर्व  ही मेरे  पुत्र  
पारस  का अमेरिका  से आना  हो पाया था .  उन्होंने आखरी सांस  अपने  एक मात्र  प्रिय धेवते  पारस  और धेवती ( मेरी  पुत्री निधि) के हाथों  में ली. यह एक  विलक्षण संयोग  था.उनकी यह परम इच्छा थी कि अंतिम समय में वे अपने धेवते को  देख पायें और उनके शरीर  का  अंतिम संस्कार  भी  उसी के हाथ से हो. परम करूणामय प्रभु ने  उनकी  इच्छा  को पूर्ण किया. पारस का अमेरिका से बहुत ही कम समय के नोटिस पर उनके पास  आ जाना चमत्कार से कम नही था.उनकी यह भी इच्छा  थी  कि  पारस  की   शादी जल्द  से जल्द  हो जाये. प्रभु ने उनकी यह इच्छा भी पूर्ण  की. मेरे पुत्र पारस का शुभ  विवाह  माह अक्तूबर  की १८ तारीख को  शरद पूर्णिमा के दिन संपन्न हुआ.मेरी  पुत्री  निधि का विवाह भी ३ वर्ष पूर्व  माह अक्टूबर  में शरद पूर्णिमा के दिन ही संपन्न हुआ था.मेरे  ऊपर  दयामय  प्रभु की अति कृपा रही है कि में ब्लॉग पर  आकर आप सब सुधि जनों से एक बार फिर से संवाद कर पा रहा हूँ. 


         गीता का उल्लेख मैंने अपने  ब्लॉग की  प्रथम पोस्ट   'ब्लॉग  जगत में मेरा पदार्पण ' में किया  था मंगलवार  के  शुभ दिन   लगभग ११  वर्ष  पूर्व  प्रत्येक सप्ताह मेरे  घर  पर   गीता गोष्ठी होती आ रही है जिसमें  श्रीमद्भगवद्गीता का मनन  और चिंतन किया जाता रहा है.मेरी  हार्दिक इच्छा है कि  श्री मदभगवतगीता  रुपी महान ग्रन्थ का कुछ मनन चिंतन  मैं अपने  ब्लॉग  पर भी प्रारम्भ  करने का प्रयास करूँ..आशा है आप सभी सुधीजनो के शुभ संयोग  और सहयोग से यह  सम्भव हो सकेगा.नववर्ष का प्रारम्भ   यदि  सद्विचारों , सद्भावों  और सद्कर्मों  से  हो सके  तो  यही  नववर्ष का सच्चा स्वागत होगा.आइये हम सब मिलकर  अपने अपने सद्विचारों और सद्भावों को प्रकाशित और प्रसारित करते हुए   नववर्ष  २०१४ का  मंगलमय स्वागत करें.


मेरी आप सभी  सुधिजनों  को नववर्ष २०१४  की  बहुत बहुत हार्दिक शुभकामनाएँ.

राकेश कुमार 
३१.१२.२०१३ 

37 comments:

  1. bahut achha laga aapko blog par phir se paakar rakesh jee ...naye sal ki hardik badhai .....

    ReplyDelete
  2. हो जग का कल्याण, पूर्ण हो जन-गण आसा |
    हों हर्षित तन-प्राण, वर्ष हो अच्छा-खासा ||

    शुभकामनायें आदरणीय

    ReplyDelete
  3. आपको सपरिवार नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं ....आशा है ब्लॉग के माध्यम से इस वर्ष आप हमें अपने उत्तम विचारों से आनंदित करेंगे .....शुभकामनाओं सहित

    ReplyDelete
  4. पूरे एक वर्ष बाद आपकी वापसी ब्लॉग पर देखकर ख़ुशी हुई.
    नया वर्ष २०१४ आप के लिए शुभ हो और मंगल समाचार ले कर आये,यही शुभकामनाएँ हैं.

    ReplyDelete
  5. स्वागत है...नव वर्ष के लिए मंगल कामनाएं

    ReplyDelete
  6. जीवन मे उतार चढ़ाव आते ही हैं . अन्त भला सो सब भला .
    आपको नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें .

    ReplyDelete
  7. आपको मंगलकामनाएं भाई जी !!

    ReplyDelete
  8. एक वर्ष बाद आपकी वापसी ब्लॉग पर देखकर ख़ुशी हुई
    ...नया वर्ष २०१४ मंगलमय हो !!

    ReplyDelete
  9. आपकी इस प्रस्तुति का लिंक 02-01-2014 को चर्चा मंच पर दिया गया है
    आभार

    ReplyDelete
  10. मंगलकामनाएं!

    सादर!

    ReplyDelete
  11. शुभकामनाएं के साथ स्वागत !
    नया वर्ष २०१४ मंगलमय हो |सुख ,शांति ,स्वास्थ्यकर हो |कल्याणकारी हो |
    नई पोस्ट नया वर्ष !
    नई पोस्ट मिशन मून

    ReplyDelete
  12. आपको सपरिवार नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं .एक वर्ष बाद आपकी वापसी ब्लॉग पर देखकर ख़ुशी हुई

    ReplyDelete
  13. ब्लॉग पर आपकी वापसी देखकर दिली ख़ुशी हुई..!
    आपको सपरिवार नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं...!
    RECENT POST -: नये साल का पहला दिन.

    ReplyDelete
  14. बहुत समय बाद आपको ब्लॉग पे देखना अच्छा लगा ... आपको सपरिवार नव वर्ष की मंगल कामनाएं ...

    ReplyDelete
  15. बहुत सुन्दर प्रस्तुति। । नव वर्ष की हार्दिक बधाई।

    ReplyDelete
  16. ब्लॉग पर आपकी वापसी से ख़ुशी हुई. आपकी लेखनी का इंतज़ार रहेगा. शुभकामनाएँ!

    ReplyDelete
  17. बहुत समय बाद आपको ब्लॉग पर देखना अच्छा लगा अब फिर से हमें सत्संग का लाभ मिलेगा ... आपको सपरिवार नव वर्ष की मंगल कामनाएं .

    ReplyDelete
  18. हार्दिक शुभकामनाएं आपको .....

    ReplyDelete
  19. आपकी आत्मकथा दिल को झिझोड़ गई---अनेक कष्टो के साथ मेरी तरह ही ये साल २०१३ आपको भी अनेक कष्टो से ओतपोत कर गया -- नएवर्ष कि अनेको शुभकामनाये ---

    ReplyDelete
  20. राकेश भाई साहब,
    वर्ष 2014 के लिये ढेर सारी मंगलकामनायें, आपके सात्विक विचार प्रसादरूप में हमें अनवरत मिलेंगे ऐसी आशा करता हूं।

    ReplyDelete
  21. आपका बहुत दिनों बाद ब्लॉग पर आना अच्छा लगा...नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!

    ReplyDelete
  22. आपका लंबे अर्से के बाद फिर से ब्लॉग पर सक्रीय होना
    बड़ा सुखद लग रहा है राकेश जी :)
    नव वर्ष मंगलमय हो, आभार के साथ !

    ReplyDelete
  23. राकेश जी इतने लम्बे समय बाद आप को देख कर बहुत अच्छा लगा...नववर्ष की हार्दिक अनंत शुभकामनाऐं----

    ReplyDelete
  24. आपका फिर से ब्लॉग जगत में सक्रिय होना बहुत सुखद लगा...नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें!

    ReplyDelete
  25. पूरे एक वर्ष के अंतराल में आप आये ... आपका स्वागत है ... नव वर्ष की मंगलकामनाएं ... मेरा भी ब्लॉग में अना काफी कम हो गया है...

    ReplyDelete
  26. वाह...बहुत बढ़िया प्रस्तुति...आप को मेरी ओर से नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं...

    नयी पोस्ट@एक प्यार भरा नग़मा:-कुछ हमसे सुनो कुछ हमसे कहो

    ReplyDelete
  27. Bahut bahut acha laga aapki post dekh kar, Rakeshji, welcome back to the blogging world. Aapki post dil ko choo gayi, prabhu aapko jeevan main dher saari khushiya de, aapko aur aapke parivaar ko nav varsh ki hardik shubhecha.

    ReplyDelete
  28. लंबे अंतराल के बाद वापसी पर स्वागत है आपका राकेश जी, शुभ नववर्ष । आपके स्वर्गवासी ससुर जी को हमारी भी श्रध्दांजली । आपके गीता प्रवचनों की प्रतीक्षा में

    ReplyDelete
  29. नववर्ष का सच्चा स्वागत तो होना ही चाहिए नयी शुरुआत के साथ . ये ब्लॉगजगत आपका भी स्वागत करके अति प्रसन्न है.. शुभकामनाएं..

    ReplyDelete
  30. aapke pariwaar ko nav varsh ki dhero shubhkamnaye..idhar main bhi vyast hoon bahut .

    ReplyDelete
  31. लम्बे अन्तराल के बाद वापसी सुखद है ..... सुख और दुख में हम आपके साथ हैं ...नव वर्ष सुखद रहे आप सबके लिए यही कामना ....

    ReplyDelete
  32. नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं

    ReplyDelete
  33. बढ़िया प्रस्तुति

    ReplyDelete
  34. aapko bhi shubhkaamnaayen .

    putra ke vivaah kee badhaaiyan .

    aapke aadarneey shwasur ji ko pranam .

    ReplyDelete
  35. प्रथम बार आपके ब्लॉग पर आया..अच्छा लगा पर काफी दिनों से कोई पोस्ट नहीं लिखी आपने ऐसा क्यूं?

    ReplyDelete
  36. प्रतीक्षा में।

    ReplyDelete
  37. A must read post! Good way of describing and pleasure piece of writing. Thanks!

    ReplyDelete