Followers

Friday, June 29, 2012

हनुमान लीला भाग-५

                         जय जय जय हनुमान गोसाँई, कृपा करहु गुरुदेव  की नाईं

मेरी पोस्ट ' हनुमान लीला भाग -१'  में हनुमान जी के स्वरुप का चिंतन करते हुए मैंने लिखा था

' हनुमान जी  वास्तव में 'जप यज्ञ'  व 'प्राणायाम' का साक्षात ज्वलंत  स्वरुप ही हैं.साधारण अवस्था में  हमारे  मन, बुद्धि,प्राण अर्थात हमारा अंत:करण  अति चंचल हैं जिसको कि  प्रतीक रूप मे हम वानर या कपि भी 
कह सकते हैं. लेकिन जब हम 'जप यज्ञ'  व  'प्राणायाम ' का सहारा लेते हैं तो  प्राण सबल होने लगता है. 


'हनुमान लीला भाग -२' में यह चर्चा की थी  कि


जीव जब दास्य भाव ग्रहण कर सब कुछ राम को सौंप केवल राम के  कार्य यानि आनंद का संचार और विस्तार करने के लिए पूर्ण रूप से भक्ति,जपयज्ञ , प्राणायाम  व कर्मयोग द्वारा नियोजित हो राम के अर्पित हो जाता है तो उसके अंत: करण में   'मैं' हनुमान भाव  ग्रहण करने लगता है. तब वह  भी मान सम्मान से परे होता जाता है और 'ऊँ  जय जगदीश हरे  स्वामी जय जगदीश हरे ...तन मन धन  सब है तेरा स्वामी सब कुछ है तेरा, तेरा तुझ को अर्पण क्या लागे मेरा ..'  के शुद्ध  और सच्चे  भाव उसके  हृदय में  उदय हो  मानो वह हनुमान ही होता  जाता है.


'हनुमान लीला भाग -३' में मोह और अज्ञान का जिक करते हुए लिखा था 


समस्त अनिश्चिंतता,भय संदेह ,असुरक्षा का कारण 'मोह' अर्थात अज्ञान है,अज्ञान के साथ अभिमान
अर्थात यह मानना कि मुझे किसी आश्रय की आवश्यकता नही है अत्यंत शूलप्रद और कष्टदायी होता है


'हनुमान लीला भाग-४' में वर्णन किया था 


हनुमान जी का चरित्र अति सुन्दर,निर्विवाद और शिक्षाप्रद है,


भगवान की शरणागति को प्राप्त हो जाना  जीवन की सर्वोत्तम और  सुन्दर उपलब्धि है.  हनुमान की शरणागति  सर्वत्र सुंदरता का  दर्शन करानेवाली है,


उपरोक्त  बातों को अपने  मन मे रखकर , हनुमान जी का गुरु रूप में ध्यान करते हुए,इस पोस्ट में मैं श्रीमद्भगवद्गीता के अध्याय १५  के श्लोक ५ में वर्णित तथ्यों  और व्याख्या का अवलंबन करते हुए' हनुमान लीला द्वारा कैसे परम पद यानि परमानन्द की स्थिति तक पहुँचा जा सकता है, उस साधना का उल्लेख करना चाहूँगा. परम पद या परमानन्द की यह स्थिति अव्यय है, अर्थात सदा ही बनी रहने वाली है. यह पद व्यय रहित है इसीलिए  'अव्यय' कहलाता  है ,कभी भी क्षीण होने वाला  नही है.जबकि सांसारिक हर सम्पदा या पद कभी न कभी क्षीण हो जाने वाला होता है .यहाँ तक कि 'स्वर्ग' लोक तक का सुख भी एक दिन पुन्य कर्मों के व्यय हो जाने पर क्षीण हो जाने वाला है.इसलिए इस व्यय रहित परमानन्द रुपी अव्यय  पद तक पहुंचना हम सबका ध्येय होना चाहिए.


श्रीमद्भगवद्गीता का  श्लोक निम्न प्रकार से है :-


                            निर्मानमोहा  जित संगदोषा,    अध्यात्मनित्या विनिवृत्तकामाः
                            द्वन्द्वैर्विमुक्ताः सुखदु:खसंज्ञैर ,गच्छ्न्त्यमूढाः पदमव्ययं तत् 


श्लोक की टाइपिंग में हुई त्रुटि के लिए क्षमा चाहूँगा.उपरोक्त श्लोक में 'गच्छ्न्त्यमूढाः पदमव्ययं तत्' के द्वारा  अमूढ़ (मूढता का सर्वथा त्याग करते  हुए)होकर 'अव्यय पद' तक पहुँचने  की साधना वर्णित  है,जिसकी व्याख्या निम्न प्रकार से की जा सकती  है.


निर्मान्-   


पहली साधना है मान रहित होने की.जैसा कि हमने जाना कि हनुमान जी सदा मान रहित हैं.हमें भी अपने 
चंचल कपि रूप चित्त को हनुमान जी का ध्यान करते हुए मानरहित करने का प्रयास करते रहना  चाहिए.
अपने को मान देने की प्रक्रिया हमें लक्ष्य से भटका देती है.हम जिस भी इष्ट का ध्यान करते हैं,उसी के  हम में 
गुण भी आ जाते हैं.हनुमान जी का ध्यान करने से 'मान रहित' होने का गुण निश्चितरूप से हम में आ जाएगा,
मन में ऐसी आस्था और विश्वास रखकर हमें 'हनुमान जी' के  मानरहित स्वरूप का निरंतर चिंतन करना  चाहिये.


अमोहा -  


दूसरी साधना है मोह रहित होने की.अर्थात 'अमोहा' होने की. हनुमान जी 'ज्ञानिनामग्रगण्यम ' व 'बुद्धिमतां वरिष्ठम्'हैं.बालकाल में ही उन्होंने 'सूर्य' को मधुर फल जान कर भक्षण कर लिया था.'सूर्य' ज्ञान का प्रतीक है.सूर्य के भक्षण  का अर्थ है उन्होंने ज्ञान विज्ञान को बाल काल में ही पूर्णतया आत्मसात कर लिया था.जैसा की 'हनुमान लीला भाग -३' की पोस्ट में भी कहा गया था कि'समस्त अनिश्चिंतता,भय संदेह ,असुरक्षा का कारण 'मोह' अर्थात अज्ञान है' इसलिए  उस अव्यय पद यानि परमानन्द की स्थिति तक पहुँचने के लिए  'मोह' से निवृत्त हो जाना  भी अत्यंत आवश्यक है. इसके लिए हमें हनुमान जी का  'ज्ञानिनामग्रगण्यम ' व 'बुद्धिमतां वरिष्ठम्' रूप ध्यान में रख कर ज्ञान अर्जन की साधना निरंतर करते रहना चाहिये.


जित संग दोषा-  


संग दोष विषयों के संग व आसक्ति के कारण उत्पन्न होता है.श्रीमद्भगवद्गीता के अध्याय २, श्लोक ६२ में 
वर्णित है 'ध्यायतो विषयां पुंस: संगस्तेषूपजायते ...'. विषयों का ध्यान करने वाले पुरुष का उन विषयों से संग अथवा विषयों से आसक्ति हो जाती है. जिस कारण उसके मन में  विषय की कामना उत्पन्न हो जाती हैं,कामना में विघ्न पड़ने पर क्रोध की  उत्पत्ति  होती है.क्रोध से मूढ़ भाव अर्थात अज्ञान की प्राप्ति होती है,मूढ़ भाव से स्मृति में भ्रम हो जाता है,जिससे बुद्धि अर्थात ज्ञान शक्ति का नाश हो जाता है.बुद्धि का नाश होने से पुरुष अपनी स्थिति से ही  गिर जाता है.अर्थात परम पद की ओर बढ़ने के बजाय वह पथ भ्रष्ट हो भटकाव की स्थिति में आ जाता है.इसलिए परम पद की यात्रा की  ओर अग्रसर होने में संग दोष को जीतना अतिआवश्यक है.हनुमान जी  'जितेन्द्रियं' व  'दनुजवनकृशानुं ' हैं अर्थात उन्होंने  अपनी  समस्त  इन्द्रियों पर विजय प्राप्त की हुई है उनमें 'समस्त विकारों,अधम वासनाओं को भस्म करने   की  सामर्थ्य है. वे  विषयों का ध्यान करने के बजाय सदा राम जी (परम पद ) का ही ध्यान करते हैं.विषयों के ध्यान से चित्त को हटा परमात्मा का ध्यान करने से धीरे धीरे 'संग दोष' पर विजय प्राप्त की जा सकती है.  




अध्यात्मनित्या-  


हम अधिकतर बाहरी जगत का चिंतन करते रहते है.अपने स्वरुप का चिंतन 'अध्यात्म' के नाम से जाना जाता है.आंतरिक चिंतन  अर्थात अपने स्वरुप का नित्य चिंतन करने से भी हम परम पद की ओर  अग्रसर होते हैं.जीवात्मा परमात्मा का अंश है  अर्थात वह भी सत्-चित-आनन्द स्वरुप ही  है. परन्तु,जीवात्मा के  मन,बुद्धि और इन्द्रियाँ ब्राह्य प्रकृति में अत्यंत व्यस्त हो जाने के कारण उसे अपने स्वरुप का ध्यान लोप हो जाता है.नित्य प्रति स्वयं के स्वरुप का साक्षी भाव से  चिंतन व ध्यान  करना ही 'अध्यात्मनित्या'  है.हनुमान जी 'अध्यात्म नित्या' के कारण ही' सकलगुणनिधानं  व   वानरणामधीशं हैं. 




उपरोक्त श्लोक में वर्णित  शेष तीन साधनाओं ( विनिवृत्तकामाः, द्वन्द्वैर्विमुक्ताः सुखदु:खसंज्ञैर  की व्याख्या मैं अपनी अगली पोस्ट में करूँगा.आशा है सभी  सुधि जन अपने अपने विचार उपरोक्त साधनाओं के सम्बन्ध में अवश्य प्रस्तुत करेंगें.


पिछले महीने अमेरिका के टूर पर गया हुआ था.इस कारण और अपनी व्यस्तता के कारण यह पोस्ट देर से लिख पाया हूँ.इसके लिए सभी जिज्ञासु सुधि जनों से  क्षमाप्रार्थी हूँ, विशेषकर उनका जिन्होंने मुझे हनुमान लीला पर पोस्ट लिखने के लिए बार बार प्रोत्साहित किया है.


अमेरिका में  वहाँ की एक विख्यात हिंदी चैनल  ITV  के लिए ITV  के Director श्री अशोक व्यास जी ने श्रीमती सरू सिंघल जी (ब्लॉग 'words')  और मुझे लेकर एक इंटरव्यू लिया था. उसका youtube लिंक है     http://youtu.be/IcWHN6UzHKI 


श्रीमती सरू सिंघल (Saru singhal) जी ने अपने ब्लॉग words पर ' "Discussion on Blogging on ITV Gold": एक पोस्ट भी लिखी है.


सुधिजन इन लिंक्स का अवलोकन कर सकते हैं.मुझे जब भी समय मिलेगा तो मैं भी अलग से पोस्ट लिखूंगा.
अभी आप अपने विचार 'Followers'  की ब्लॉग्गिंग में क्या महत्ता है पर भी प्रकट कर सकते हैं. 
                                                                 .
           



              

175 comments:

  1. समस्त अनिश्चिंतता,भय संदेह ,असुरक्षा का कारण 'मोह' अर्थात अज्ञान है,अज्ञान के साथ अभिमान
    अर्थात यह मानना कि मुझे किसी आश्रय की आवश्यकता नही है अत्यंत शूलप्रद और कष्टदायी होता है
    .......moh se picha chudana hi to mushkil lagta hai .....

    ReplyDelete
    Replies
    1. जी हाँ निशा जी,मोह से पीछा छुडाना मुश्किल है पर नामुमकिन नही.
      निशा के बाद उषा भी आ ही जाती है,यदि हनुमान जी गुरु हो जाएँ हमारे.

      हार्दिक आभार जी.

      Delete
  2. सार्थक श्रृंखला

    ReplyDelete
    Replies
    1. ब्लॉग पर दर्शन देने के लिए आभार,वंदना जी.

      Delete
  3. अगली पोस्ट आने तक इस पोस्ट में वर्णित गुणों को समझने, सीखने की कोशिश करेंगे|
    आपकी पोस्ट का इन्तजार हमें भी था|

    ReplyDelete
    Replies
    1. संजय जी,आप प्रेम से जो भी लिख देते हैं,बहुत ही अपनापन लगता है उसमें मुझे.
      पोस्ट में श्रीमद्भगवद्गीता के श्लोक का वर्णन किया गया है.हम सभी को श्रीमद्भगवद्गीता
      को पढ़ने और समझने की कोशिश करनी चाहिए.अमूल्य जीवन सार छिपा है श्रीमद्भगवद्गीता में.

      हार्दिक आभार.

      Delete
  4. सभी शब्दों के सार्थक वर्णन से श्लोक का गूढ़ तत्व समझने में आसानी हुई...आभार !!
    सूरज निगलकर हनुमान जी ने ज्ञान-विज्ञान को आत्मसात कर लिया था...यह बात बहुत अच्छी लगी|

    ReplyDelete
    Replies
    1. ऋता जी,आपके अध्यात्म प्रेम से बहुत खुशी मिलती है मुझे.

      अज्ञान का प्रतीक अन्धकार है,तो ज्ञान का प्रतीक प्रकाश है.
      'भा' का अर्थ प्रकाश है और सूर्य को 'भास्कर' यानि प्रकाश
      करने वाला कहा गया है.श्रीमद्भगवद्गीता में भगवान श्री कृष्ण
      कहते हैं कि 'अविनाशी ज्ञान योग' को उन्होंने सूर्य से कहा था.
      सूरज का निगलना इसी परिपेक्ष में मुझे 'ज्ञान विज्ञान' को पूर्णतया
      आत्मसात करना ही लगता है.अर्जुन को भगवान श्री कृष्ण ने 'भारत'
      कहा है जिसका अर्थ है जो अज्ञान के अन्धकार से ज्ञान के
      उजाले में आने के लिए रत हो रहा है.हमारे देश का नाम 'भारत'
      भी तभी सार्थक हो पायेगा जब हम सब अज्ञान के अन्धकार से
      निकल कर ज्ञान के प्रकाश में आने कि चेष्टा करें.

      आपकी सुन्दर टिपण्णी के लिए बहुत बहुत आभार जी.

      Delete
  5. I think I have to re-read some of your posts Sir. Sorry couldn't do certain things as promised to you, little occupied with book release. Will write to you soon.:)

    I understood some of the things here but will read the entire series again.

    ReplyDelete
    Replies
    1. सरू जी, आपकी व्यस्तता मैं समझ सकता हूँ.इसके बाबजूद भी आप मेरी पोस्टों को दुबारा
      पढ़ने की सोच रही हैं,और मेरी बातों को भी ध्यान में रक्खे हुए हैं,यह आपका बड़प्पन
      ही है.आप जैसी निष्ठावान ब्लोगर ब्लॉग जगत का अनमोल नगीना हैं.

      बहुत बहुत शुक्रिया और आभार आपका.

      Delete
  6. सकलगुणनिधानं वानरणामधीशं रघुपतिप्रियभक्तं वातजातं नमामि !!

    गंगा, जमुना, सरस्वती....
    सब यहीं मिल जाती है...!!

    ReplyDelete
    Replies
    1. पूनम जी,आपके निश्छल हृदय के सुन्दर उदगार मुझे बहुत भाते हैं.
      आपके शब्द अति हर्ष उत्पन्न करते हैं.

      हार्दिक आभार.

      Delete
  7. कितना सार्थक विवेचन किया है आनन्दित हो गयी लफ़्ज़ों मे बयान नही कर सकती बस नमन है आपकी लेखनी को। हार्दिक आभार इस ज्ञान गंगा मे डुबाने के लिये।

    ReplyDelete
    Replies
    1. वन्दना जी,मैं बहुत सौभाग्यशाली हूँ कि आपका सत्संग मुझे मिलता रहता है.
      आपकी बातों से मुझे श्रीमद्भगवद्गीता का निम्न श्लोक स्मरण हो जाता है.

      मच्चित्ता मद्गतप्राणा बोधयन्तः परस्परम्
      कथयन्तश्च मां नित्यं तुष्यन्ति च रमन्ति च.

      हार्दिक वंदन और नमन आपको.

      Delete
  8. Replies
    1. रविकर जी,आपकी अनुपम काव्यात्मक शैली की चुटीली टिपण्णी से मैं
      क्यूँ वंचित हो रहा हूँ जी.

      प्लीज,कुछ और भी कहियेगा न.

      Delete
  9. गुणी और ज्ञानी भतीजे को प्रणाम !
    पढ़ेगें, समझने की कोशिश करेंगे ...
    जय जय वीर हनुमान !
    अज्ञानी चाचू :-)))

    ReplyDelete
    Replies
    1. यार चाचू,

      'अज्ञानी चाचू का गुणी ग्यानी भतीजा'

      वाह! चाचू हो तो आप जैसा.

      आपकी 'यादें...' झकझोर देती हैं.

      Delete
  10. सुन्दर गूढ़ विवेचना!

    It was great to listen to the you tube link provided in the post!
    you must have had a great journey!
    Regards,

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत बहुत आभार,अनुपमा जी.

      Delete
  11. आभार, प्रणाम | बड़े दिनों बाद आपकी पोस्ट आई भैया :)

    ReplyDelete
    Replies
    1. प्रणाम.
      जी हाँ शिल्पा बहिन.
      क्षमा प्रार्थी हूँ.

      Delete
  12. अच्छा लगा जान कर आपकी यात्रा सार्थक रही ...यू ट्यूब पर आपकी चर्चा सुनी ...बहुत बधाई ..अब अगली पोस्ट का इंतेज़ार है और मेरे ब्लोग पर भी बहुत सारी कवितायें आपकी प्रतिक्रिया जानना चाहती हैं ...कृपया ज़रूर पधारें...!!
    आभार .

    ReplyDelete
    Replies
    1. आपके ब्लॉग पर जाकर मुझे बहुत अच्छा लगता है.
      आपकी हर कविता दिल को झंकृत कर देती है.
      आभार.

      Delete
  13. बहुत सुन्दर प्रस्तुति!
    आपको सूचित करते हुए हर्ष हो रहा है कि-
    आपकी इस प्रविष्टी की चर्चा कल शनिवार (30-06-2012) के चर्चा मंच पर भी होगी!
    सूचनार्थ...!

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत बहुत आभार,शास्त्री जी.

      Delete
  14. Replies
    1. आप अपना कीमती समय निकाल कर मेरे ब्लॉग पर आईं,
      इसके लिए हृदय से आभारी हूँ आपका,कविता जी.

      Delete
  15. जब भी आपकी पोस्ट पर आता हूं राकेश भाई तो यकीन मानिए मेरे दिमाग में पहली बात यही आती है कि यकीनन आप एक नायाब ई ग्रंथ का निर्माण कर रहे हैं । आपकी व्याख्या इतनी अदभुत है कि मुझे लगता है कि कल को कोई प्रकाशक इस बात की अनुमति जरूर ले रहा होगा कि क्या इसे प्रिंट रूप दिया जाए । बहुत बहुत शुभकामनाएं आपको ।

    ReplyDelete
    Replies
    1. अजय जी,
      यह आपका बडप्पन है कि आप मुझे इतना मान दे रहे हैं.
      सार्थक और जीवनोपयोगी बातों का प्रचार प्रसार हो ऐसा
      करना ईश्वरीय कार्य ही है.हम सभी को इसके लिए कोशिश
      करनी चाहिये.

      बहुत बहुत आभार जी.

      Delete
  16. U tube par bahut hi sundar sarthak vaarta dekhne ko mili..aabhar!

    ReplyDelete
    Replies
    1. यू ट्यूब पर वार्ता आपने देखी,इसके लिए हार्दिक आभार.

      Delete
  17. आपका यह पोस्ट पढ़ कर हनुमान जी के प्रति मन असीम भक्ति भाव से भर जाता है । सुन्दर प्रस्तुति... आभार। मेरे पोस्ट पर आपका स्वागत है। धन्यवाद ।

    ReplyDelete
    Replies
    1. आभार,प्रेम सरोवर जी.

      Delete
  18. Replies
    1. प्यारे प्यारे चैतन्य को बहुत बहुत प्यार और आशीर्वाद.

      Delete
  19. अध्यात्म का रस शायद बहुत गाढ़ा होता है , पिया नहीं जाता , आज के शीतल पेय मन माफिक होते हैं ,जो नयी पीढ़ी को शायद ज्यादा पसंद हैं .../ पर राम- रस {अध्यात्म रस } वही पिया जिसको परमात्मा ने दिया / आप सौभाग्यशाली हैं जो आपको मिला / जिसको आप विनयशीलता से सस्नेह बितरित कर रहे हैं ....... आपके भाग्य और यश में शत-ब्रिद्धि हो......

    ReplyDelete
  20. आदरणीय उदय जी,
    आपके प्रेरक सुवचन मेरे लिए अनमोल हैं.
    बहुत बहुत आभार जी

    ReplyDelete
  21. Introspection at regular intervals in vital for building up a good character... or in a way good human being..

    Lovely read as ever !!!

    ReplyDelete
    Replies
    1. ज्योति,आप मेरे ब्लॉग पर आतीं है,बहुत अच्छा लगता है मुझे.
      आभार.

      Delete
  22. सुन्दर सार्थक श्रृंखला..सुंदर विवेचन....आभार

    ReplyDelete
  23. सार्थक वर्णन.....बड़े दिनों बाद आपकी पोस्ट आई राकेश जी

    ReplyDelete
    Replies
    1. जी,देरी के लिए क्षमा चाहता हूँ.

      Delete
  24. बहुत ही सार्थक प्रयास है आपका ... इसके उत्‍कृष्‍ट लेखन के लिए आभार

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत बहुत आभार,सदा जी.

      Delete
  25. केवल एक श्लोक में इतना ज्ञान छुपा है ...
    अभी तो आपने केवल चार ही अव्यय के बारे में लिखा है ...
    महान हैं हमारे ग्रन्थ और उनको लिखने वाले जिनको आज हम भूलते जा रहे हैं ... आपका आभार है बहुत बहुत इस ज्ञान को बांटने का ...

    ReplyDelete
    Replies
    1. आप जैसे गुणग्राही ही हमारे ग्रंथों की महिमा समझ सकते है.
      आपकी सुन्दर टिपण्णी से मेरा बहुत उत्साहवर्धन होता है.

      हार्दिक आभार,दिगम्बर जी.

      Delete
  26. आपके सुन्दर विवेचन से इस गूढ़ श्लोक को समझना काफी आसान हो गया ...श्लोक में वर्णित शेष तीन साधनाओं ( विनिवृत्तकामाः, द्वन्द्वैर्विमुक्ताः सुखदु:खसंज्ञैर ) की व्याख्या का इंतजार है... बहुत-बहुत आभार एवं शुभकामनायें

    ReplyDelete
    Replies
    1. आपकी अध्यात्म जिज्ञाषा के लिए आभार संध्या जी.

      Delete
  27. मान रहितता, मोहनाश और सत्संग हमें परमानंद की ओर ले जाता है...बहुत सुंदर विचार, अगली पोस्ट की प्रतीक्षा है.

    ReplyDelete
    Replies
    1. अनीता जी आपका संग सुन्दर सत्संग कराता है.
      आपकी सुन्दर टिपण्णी के लिए हार्दिक आभार.

      Delete
  28. aaderneey bhi sabheb..aapkee poston ka besabri se intezaar rahta hai..chauthi post kaise choot gayee maloom nahi par hanumaan leela 5 maine dekh lee thee par padhnahi paaya..darasal aapki sabhi post bahut kuch sikhati hain..adbhut jaankariyon se ot prot hoti hain..adhaytm ke naye sutron se jodne ka karya kartee hain..isliye tamam aaur posts ke tarah aapkee post chalte firte nahi padhi jaa sakti hai..main aapki post pure itmeenaan se padhta hoon..aaj hee hanum leela bhag 4 ka bhee anand liya,,nirmaan amoha jaise tamam gudon ka vikas manav ke utthaan ke prakriya me ek bahut baddi kadi hain...hanumaan kee sarnagati, bibheeshan kee sarnagati evam samudra kee sarnagati ke chupe itne bareek rahsya evam usme unnayan ke adhar ko bhee samjha..bina ram kee kripa ke samudra ke kinaare khade bandar dal aaur raam ki kripa ke sath samudra paar karte hanuman ka sandarbh behad bhaya.....aapkeee lekhni ko punah pranam...aapke agli post ke intezaar me

    ReplyDelete
    Replies
    1. आदरणीय आशुतोष जी,
      मैं अपने को धन्य समझता हूँ जो आप जैसे ज्ञानीजन
      का साथ मुझे ब्लॉग जगत में प्राप्त हुआ है.

      आपकी सुन्दर सार्थक भावमयी टिपण्णी का हृदय से
      आभारी हूँ.

      Delete
  29. बहुत सुन्दर......
    अगली पोस्ट की प्रतीक्षा में..

    सादर

    अनु

    ReplyDelete
    Replies
    1. अनु जी,
      आपका expression सुन्दर लगता है.
      आभार.

      Delete
  30. शरणागत तत्काल ही न जाने कितनी चिन्ताओं से मुक्त हो जाता है।

    ReplyDelete
    Replies
    1. प्रवीण जी आपकी बात सोलह आने सच है.
      आभार.

      Delete
  31. मान से रहित, अमोह यानि किसी भी चीज के मोह से भी रहित विषयों के संग से दूर यह सब हनुमान जी का ध्यान करने से सहज साध्य होगा ।

    मान मोह और विषय यही तो हैं जो हमें सांसारिक बातों में लिप्त रखते हैं । किसीने कुछ कह दिया तो हमारे मान सम्मान को ठेस पहुँच गई, मोह तो क्या कहें जो नई चीज देखी वह मुझे चाहिये और वह मिल गई तो वह मेरी और सिर्फ मेरी है विषयों का तो कहना ही क्या............
    हम जैसे अज्ञ लोगों को आपका यह आध्यात्मिक ज्ञान कुछ तो सुधारेगा ही । बहुत आभार ।

    ReplyDelete
    Replies
    1. आदरणीय आशा जी,

      सत्संग में सार्थक चर्चा से हम सभी में अवश्य ही सुधार होगा.
      आपकी सुन्दर टिपण्णी मुझमें उत्साह और आशा का संचार
      कर देती है.

      हार्दिक आभार जी.

      Delete
  32. निर्मान्, अमोहा,जित संगदोषा,अध्यात्मनित्या जैसे अव्यय प्राप्ति साधनगुणों की इतनी सुंदर व ज्ञानमयी चर्चा हेतु हार्दिक आभार।

    ReplyDelete
    Replies
    1. देवेन्द्र जी,
      आपका मेरे ब्लॉग पर आना बहुत अच्छा लगता है.
      सुन्दर टिपण्णी के लिए आभार.

      Delete
  33. बहुत बढ़िया बाते सीखने को मिलती रहती है..
    आपकी पोस्ट से...
    आपको नमन..
    आभार :-)

    ReplyDelete
    Replies
    1. रीना जी,एक दुसरे से ही हम सब सीख रहे हैं.
      हार्दिक आभार.

      Delete
  34. बहुत गहन और ज्ञानप्रद व्याख्या...आभार

    ReplyDelete
    Replies
    1. कैलाश जी,आपके शब्द मेरे लिए अनमोल उपहार है.
      आभार.

      Delete
  35. आज आपका कार्यक्रम भी देखा यू ट्यूब पर अच्छा लगा आपको बधाई ।

    ReplyDelete
    Replies
    1. आशा जी,आपने अपना बहुमूल्य समय निकाल कर कार्यकर्म देखा,
      इससे बहुत ही खुशी मिली मुझे.सच में आप खुशी और आशा का
      संचार कर देती हैं.

      Delete
  36. सच मुच चित्त को प्रसन्न मन को प्रसान्त बनाने वाली है हनु मान लीला ,शिष्य भाव से जीना सिखलाती है हनुमान लीला . .कृपया यहाँ भी पधारें -
    ram ram bhai
    रविवार, 1 जुलाई 2012
    कैसे होय भीति में प्रसव गोसाईं ?

    डरा सो मरा
    http://veerubhai1947.blogspot.com/

    ReplyDelete
    Replies
    1. वीरुभाई.
      राम राम भाई.आपकी राम राम और आपसे राम राम हृदय में आनन्द का संचार कर देती है.
      आपके लेख अच्छी उपयोगी जानकारी देने वाले होते हैं.
      फिर से राम राम भाई.

      Delete
  37. हनुमान जी का चरित्र अति सुन्दर,निर्विवाद और शिक्षाप्रद है,,,,,

    MY RECENT POST...:चाय....

    ReplyDelete
    Replies
    1. धीरेन्द्र जी,
      आपकी चाय बहुत भाय जी.
      आभार.

      Delete
  38. aadarniy sir
    hanumaan ji ki lila waqi
    hriday se naman karne yogy hai---
    un jaisa bhakt to koi virla hiba sakta hai.
    aapki prastuti jitna padho utna hi gyan ka vistaar hota jaata hai.
    sadar naman ke saath
    poonam

    ReplyDelete
    Replies
    1. पूनम जी,
      आपके निर्मल प्रेम और स्नेह के समक्ष नतमस्तक हूँ मैं.
      आपके दर्शन से मेरा ब्लॉग पवित्र हो उठता है.
      हार्दिक नमन आपको.

      Delete
  39. aadarniy sir
    hanumaan ji ki lila waqi
    hriday se naman karne yogy hai---
    un jaisa bhakt to koi virla hiba sakta hai.
    aapki prastuti jitna padho utna hi gyan ka vistaar hota jaata hai.
    sadar naman ke saath
    poonam

    ReplyDelete
  40. बहुत गंभीर व मनन योग्य व्याख्या है |प्रशंसनीय प्रस्तुति |

    ReplyDelete
    Replies
    1. सुधाकल्प जी,
      आपने दर्शन देकर मुझे कृतार्थ किया.
      सुन्दर टिपण्णी के लिए आभार जी.

      Delete
  41. संग्रहनीय प्रसंग धन्यवाद।

    ReplyDelete
    Replies
    1. आदरणीय निर्मला जी,

      आपके यहाँ आने से मैं निर्मल और गौरान्वित महसूस करता हूँ.
      आपकी कृपा का सदा आकांक्षी हूँ जी.
      सादर नमन.

      Delete
  42. I read your post interesting and informative. I am doing research on bloggers who use effectively blog for disseminate information.My Thesis titled as "Study on Blogging Pattern Of Selected Bloggers(Indians)".I glad if u wish to participate in my research.Please contact me through mail. Thank you.

    http://priyarajan-naga.blogspot.in/2012/06/study-on-blogging-pattern-of-selected.html

    ReplyDelete
    Replies
    1. Priyaranjan ji,
      Thanks for the comment.Wish you all the best for
      your research.I would try to contact you.

      Delete
  43. आपके ब्लॉग की ज्ञान गंगा के आगे नतमस्तक हो कर सर नवाना ही अच्छा लगता है | लम्बी टिपण्णी - यहाँ - करना मेरी काबिलियत से बाहर की बात है | यहाँ मैं एक नहीं, कई कई बार पढ़ कर जाती हूँ - टिप्पणियां भी हर बार पढ़ जाती हूँ, परन्तु अपने आप को कुछ कहने योग्य मैं स्वयं को नहीं समझ पाती - सो अक्सर चुप ही लौट जाती हूँ |

    ReplyDelete
  44. आपकी अध्यात्म में रूचि है,यह मैं अच्छी तरह से जानता हूँ.आपके पास सुंदर सार्थक भाव और विचारों की भी कमी नही है.आपका यूँ छोटी सी टिपण्णी करके चले जाना मुझे नही भाता.इसके लिए मैं आपका कोई भी तर्क मानने को तैयार नही हूँ.आप मुझे और मेरी पोस्ट को सम्मान देतीं हैं, इसके लिए मैं आपका हृदय से आभारी हूँ.पर मेरी पोस्ट पर जो भी आप दिल से लिखेंगीं वह मुझे अच्छा लगेगा. आपके और हमारे सद्भाव,ज्ञान और सद्विचारों को विस्तार मिले,मेरे लिए तो यही ब्लॉग्गिंग का वास्तविक उद्देश्य है.औपचारिकता वश टिपण्णी भी मुझे अच्छी लगती है,पर आपसे मेरी उम्मीद कहीं ज्यादा है.

    ReplyDelete
  45. As always very insightful and thoughtful presentation, Rakesh ji.

    Nirmaan ka vyakyaan bahut prena denewala aur vicharsheel laga. Is sundar prastuti ke liye aneko dhanyavaad. Agli post ka intezaar rahega.

    Apka aur saru ji ka video dekha. Dekhkar aur ap donoke vichaar sunkar bahut prasannta hui... Congratulations, Rakeshji. Aneko badhaiyaan...

    ReplyDelete
    Replies
    1. आरती ...जी,

      आपका अध्यात्म से अदभुत प्रेम है,ऐसा अनुभव मुझे हर बार होता है.
      आपकी सशक्त लेखनी ने आपको और अब आपके साथ हम सब को
      भी जापान की सैर करवा दी है.आपकी प्रस्तुति बेमिसाल होती है.

      आपने विडियो देखा,मुझे बहुत अच्छा लगा.
      आपके नाम के साथ 'जी' लिखने का मन करता है.
      बुरा न मानियेगा,प्लीज.
      बहुत बहुत हार्दिक आभार आपका.

      Delete
  46. सुंदर गुणों का विवेचन श्लोकों का गूढ़ मंतव्य ग्राह्य योग्य है. अभी लिंक्स जो अपने दिया है नहीं देख पाई हूँ उसे देखकर दोबारा आउंगी.

    धन्यबाद इस श्रंखला को आगे बढ़ाने के लिये.

    ReplyDelete
    Replies
    1. रचना जी,
      मेरे ब्लॉग पर आपके आने का आभारी हूँ.
      आपके दुबारा आने का इन्तजार रहेगा मुझे.

      आभार.

      Delete
  47. bahut sunder likha hai aur aapka interview dekh kar bhi bahut hi achchha laga .aap yahan aake chale gaye us smy me bharat me thi nahi to baat hi ho jati.
    aapko bahut bahut badhai
    saader
    rachana

    ReplyDelete
  48. Rachana ji,

    आप यहाँ भारत में आईं और मैं यू एस में.
    ऐसा भी होता है.भारत में आप कहाँ कहाँ गयीं.
    मैं यू एस में न्यूयॉर्क,न्यूजर्सी,लॉस वेगास,लॉस एंजल्स,सेन डियागो,सेन फ्रांसिस्को,ओरलांडो(फ्लोरिडा)
    आदि घूम कर आया.

    अभी जब फिर से आपका भारत
    आना हो तो जरूर बताईयेगा.या यू एस का पता बताईयेगा. मेरा बेटा न्यूयॉर्क/न्यू जर्सी में है.
    आपसे बातें व मुलाकात करके मुझे बहुत ही खुशी मिलेगी.

    मेरे ब्लॉग पर आपके आने का बहुत बहुत हार्दिक आभार.

    ReplyDelete
  49. भैया - वैसे तो मैं यहाँ कुछ लिखने की अधिकारी ही नहीं हूँ, ऐसे सत्संग में चुप चाप सुन कर लाभ लेना उचित होता है | फिर भी - आप मेरे शब्दों को इतना महत्त्व दे रहे हैं - इसलिए कुछ कहती हूँ | हनुमान जी पर तो नहीं, परन्तु हाँ - भक्ति पर | हनुमान नाम ही भक्ति का समानार्थी है - इसीलिए |

    भक्ति क्या है ? क्यों की जाती है ? इससे क्या प्राप्त होगा ? मैं यह क्यों करूँ ? मैं यह कैसे करूँ ? ये सब प्रश्न अक्सर सुनती हूँ, विशेषरूप से जहां आंजनेय की, या मीरा की, या शबरी आदि की बातें हों | इसलिए आज आपकी इस सुन्दर कथा के सुरम्य स्थान पर कहती हूँ, मेरे कान्हा जी मुझे बताएं की मैं क्या लिखूं |

    प्रेम स्वयं का ही expansion है - जब तू भी मैं हो, तब प्रेम प्रेम है | जब प्रेम दिव्यता से हो जाए, तो वह प्रेम है भक्ति | हनुमान आदि का प्रेम दिव्य है | वे भक्ति-वक्ति नहीं करते, यह तो हमारी परिभाषाएं हैं की वे भक्ति कर रहे हैं | क्योंकि उनके लिए भक्ति कोई पृथक वस्तु होती ही नहीं | वे अपने आराध्य से इतने गहरे प्रेम में हैं, की आराधना करनी नहीं होती, उनका अस्तित्व ही आराधना - अर्चना बन जाता है | मुझे तो "भक्ति करना" कहना सुनना भी बड़ा अजब सा लगता है | जब वे अपने प्रभु को फूल चढाते हैं - तो वे स्वयं ही फूल बन कर उन पर अर्पित हो जाते हैं | जल चढ़ा रहे हों, तो जलधारा उनके 'आप' ही है - अलग नहीं | थोड़े ही शबरी ने कोई बेर खिलाये थे राम को - उसने तो अपना दिल ही निकल कर अर्पित कर दिया था - और राम ने भी उस भेंट को ही स्वीकारा था | continued

    ReplyDelete
  50. continued ..

    जब एक साल का बच्च अपनी माँ को सोचता है - तो क्या वह "भक्ति" करता है ? न - उसका समूचा अस्तित्व माँ ही होती है - संसार है, चांदी का झूला है, सोने की रेल है, मोतियों का झुनझुना | परन्तु उसे यह सब बिलकुल नहीं खींचते - क्योंकि उसका मन सिर्फ माँ को खोज रहा है | माँ ही उसके पूजा है , माँ ही उसकी पूज्य भी | वह माँ को कुछ खाने को नहीं ढूंढ रहा - पेट भरा हुआ भी हो तब भी उसे माँ चाहिए | न माँ के बिना वह सो पाता है - आँखों में नींद भरी हो - पर माँ नहीं हो, तो रोता रहता है, सो नहीं पाता | मीरा का प्रेम भी अपने कान्हा को वैसे ही खोजता है, हनुमान भी अपने राम को वैसे ही पूजते हैं | उनसे अलग तो वे हैं ही नहीं - हो ही नहीं सकते |

    वायु वाले पिछले भाग में मैंने वायु तत्व का मिथिकीय सम हनुमान को इसीलिए कहा था | वे पवन ही जैसे सर्वज्ञानी, अपरिमित बलधाम हैं, परन्तु वे आकाश (अपने राम) से न अलग थे, न हैं, न होंगे | पृथक हो कर भी वे राम में समाहित हैं, और राम उनमे | फिर से प्रश्न ले रही हूँ -

    भक्ति क्या है ? --- सर के बल खड़ा अपेक्षायुक्त प्रेम, जब प्रत्फल की आस से अलग हो जाए और सिर्फ प्रेम का अमृत रह जाए जिसमे कुछ पाने की लालसा न रहे - तब वह भक्ति है | लालसा में अपने आराध्य को पाने की लालसा भी शामिल है | भक्त को आराध्य को पाना नहीं है - वह पा ही चुका - आराध्य उसके मन मंदिर में हैं - अब क्या और किसे पाना है ?

    भक्ति क्यों की जाती है ? ---- नहीं, यह की नहीं जाती - यह बाहर से नहीं आती - यह तो हो जाती है |

    इससे क्या प्राप्त होगा ? --- प्रेम से क्या प्राप्त होता है ? ---- यह तो abstract है | जिसने प्रेम किया हो - वही बता सकता है की प्रेम से क्या मिलता है | जब माँ रत में अपने लाडले के सोते हुए चेहरे को निहारती है, उस पर हाथ फेरती हा, उसके बाल सहलाती है - तो क्या मिलता है ? कुछ नहीं | बस - जो कुछ उसमे मिलता है - वही भक्ति से | जो प्रेम कुछ पाने को हो, वह प्रेम नहीं, और भक्ति भी | भक्ति स्वयं ही अपना फल है | उसकी राह ही उसकी मंजिल है - कोई पृथक मंजिल नहीं होती |

    मैं यह क्यों करूँ ? मैं यह कैसे करूँ ? ---- न - यदि यह प्रश्न है - तो यह मत करो | जब हो जायेगी - तब हो जायेगी |क्या मजनू ने पूछा होगा की मैं लैला से प्रेम क्यों करूँ, कैसे करूँ ? हां यह कैसे होगी यह पूछा जा सकता है | कैसे हुई थी इनमे से किसी को भी भक्ति ? एक झलक देख कर ? अपने प्रिय के बारे में देख कर ? सुन कर ? अपनी किसी भी एक इन्द्रिय से - जिस से आप सबसे अधिक जुड़े हों (कोई सुनना पसंद करता है, कोई देखना, तो कोई छूना ) उसे गोचर करो जो प्रेम के योग्य हो, जो आपका ही आप हो, तो प्रेम अपने आप हो जाता है | महिवाल ने सोनी को बस देखा ही था न ?

    तो प्रभु तो सर्व आकर्षक हैं - नाम ही तो है न उनका एक यह - कृष्ण ? तो किसी भी इन्द्रिय को उनसे छूवा दीजिये - प्रेम उसी दरवाजे से भीतर आ जाएगा | भक्ति करनी न पड़ेगी - वह तो हो जायेगी | कभी मानस के पन्नो को पढ़ते हुए राम से एकत्व करें, कभी भागवत के कलश से कृष्ण का अमृत चखें, प्रेम तो हो ही जाएगा | न हो - ऐसी तो कोई संभावना है ही नहीं | क्योंकि वह हर एक का आप है, हर एक का extension , तो उससे प्रेम न हो - यह हो ही नहीं सकता | किसी रूप में होगा | हाँ - शर्त सिर्फ इतनी है की सौदेबाजी के लिए उसके द्वार पर न जाओ |वह तो फिर भो प्रेम करेगा - वह प्रेम ही तो ठहरा - परन्तु तब आप प्रेम न कर पाओगे |

    हे भगवान् - क्या क्या लिख गयी हूँ ?

    ReplyDelete
  51. शिल्पा बहिन,

    बहुत सुन्दर.

    आप जो भी लिख गयीं हैं,उसी ने तो लिखवाया है आपसे.आपने स्वयं को सौपा उसको,तो वह आपके दिल,दिमाग में बैठ कर आपके हाथों से लिखवा गया.
    आपकी इन निश्छल,भोली भाली बातों में समझने के लिए बहुत कुछ छिपा है.

    आभार ही नही शाबाश आपको.

    ReplyDelete
  52. Bahut Khhob likha hai. Saadar naman

    ReplyDelete
  53. आंजनेय पर इस प्रकार गरिमामयी पोस्टें लिखना अपने आपमें किसी साधना से कम नहीं है. ज्ञानवर्धन तो निश्चित ही हो रहा है परन्तु आत्मसात कितना कर पायेंगे कहा नहीं जा सकता. बड़ी ग्लानि हो रही है.

    ReplyDelete
  54. P.N. Subramanian ji,

    यह आपका बड़प्पन है कि आप मुझे मान दे रहें हैं.

    आपको ग्लानि का अनुभव होना इस बात का सूचक है कि आप हनुमान भाव को प्राप्त हो रहे हैं.

    जब हनुमान जी लंका में विभीषण जी से मिले तो उन्हें भी स्वयं पर ग्लानि हुई.वे कहते हैं


    'कहहु कवन मैं परम कुलीना,कपि चंचल सब विधि हीना
    प्रात लेइ जो नाम हमारा,तेहि दिन ताहि न मिले
    अहारा'

    'अस मैं अधम सखा सुनु मोहू पर रघुबीर
    किन्ही कृपा सुमिरि गुन भरे बिलोचन नीर'

    ऐसा मान रहित हनुमान भाव सच में बहुत ही दुर्लभ है.

    ReplyDelete
  55. मनुष्य का शारीर पाकर जीव अपनी ही शक्ति-संचय करना भूल जाते हैं ..ये तो सत्य है कि सही आध्यात्मिक चोट पड़ने पर शक्ति पुन: जागृत एवं संचित होने लगती है..जो साधारण लोगों से संभव नहीं है. लेकिन आप कुछ ऐसा ही कर रहें हैं...इसके लिए ह्रदय से आभार..

    ReplyDelete
  56. अमृता तन्मय जी,

    आपकी टिप्पणी का मुझे बहुत बेसब्री से इन्तजार रहता है.

    आपकी हर बात में गूढता,गहनता और सार्थकता
    होती है. हृदय से आभारी हूँ आपका.

    ReplyDelete
  57. बड़े दिनों बाद आपकी पोस्ट आई
    बहुत सुन्दर प्रस्तुति

    ReplyDelete
    Replies
    1. जी sm जी.
      मेरे ब्लॉग पर आने का आभार जी.

      Delete
  58. "अपने स्वरुप का नित्य चिंतन करने से भी हम परम पद की ओर अग्रसर होते हैं.जीवात्मा परमात्मा का अंश है अर्थात वह भी सत्-चित-आनन्द स्वरुप ही है."

    आध्यात्म का यथार्थ स्वरूपण!!

    राकेश जी आपका आध्यात्म चिंतन उत्कृष्ट दशा को प्राप्त है। आपके निष्कर्षों में अद्भुत आस्था अनुभव होती है।

    ReplyDelete
    Replies
    1. सुज्ञ जी,

      आपके प्रेरक वचन मुझ में हर्ष का संचार कर देते हैं.

      हार्दिक आभार.

      Delete
  59. धन्य हैं आप ...
    इतनी विषद चर्चा कभी नहीं पढ़ी !
    आभार आपका !

    ReplyDelete
    Replies
    1. सतीश भाई,

      आपके शब्द मेरे लिए अनमोल हैं.

      आभार.

      Delete
  60. गुरूजी प्रणाम ...इतने व्यापक अर्थ सिर्फ भारतीय संस्कृति के शव्दों में ही मिल सकते है ! अतिसुन्दर अवलोकन !

    ReplyDelete
    Replies
    1. भाई गोरख नाथ जी,

      आप को मेरा सादर प्रणाम.

      Delete
  61. बहुत बढ़िया प्रस्तुति |गहन अध्यन का ही परिणाम हो सकती है साधुवाद |
    आशा

    ReplyDelete
    Replies
    1. आदरणीय आशा जी,

      मेरा उत्साहवर्धन करने के लिए आपका आभारी हूँ.

      Delete
  62. विषयांतर कीजिए। मेरे पोस्ट पर आपका इंतजार रहेगा । धन्यवाद।

    ReplyDelete
    Replies
    1. प्रेम सरोवर जी,
      जब सब विचार धाराओं का अंतर समाप्त हो
      पाता है तो ही प्रेम सरोवर होता है.

      घूम फिर कर मेरा तो एक ही विषय है 'सत्-चित-आनन्द'.

      आभार.

      Delete
  63. इस ब्लोग पर आकर चित्त प्रसन्न हो जाता है...सब कुछ भक्तिमय हो गया है सर
    आभार

    ReplyDelete
    Replies
    1. आपका नाम महान है जी.
      'अंजनी' पुत्र पवन सुत नामा
      की शरण में आ सब कुछ
      भक्तिमय हो जाता है जी.

      Delete
  64. आदरणीय राकेश कुमारजी,
    प्रणाम ..
    आपकी पोस्ट में बहुत ही सार्थक शब्दों में विवेचन किया है और बहुत सुन्दर प्रस्तुति... आभार....देरी के लिए क्षमा करें! ... आपका सवाई

    ReplyDelete
  65. Replies
    1. सवाई जी
      जय जय हनुमान.
      मेरे ब्लॉग पर आपके आने का आभारी हूँ.

      Delete
  66. बहुत लंबे अंतराल के बाद आप ने यह पोस्ट लिखी है..यकीनन बड़े श्रम और लगन से लिखी गयी है.

    मैं शाम को इसे आराम से पढ़ कर अपने विचार यहाँ व्यक्त करूँगी.
    आभार

    ReplyDelete
    Replies
    1. अल्पना जी,

      मेरे ब्लॉग पर आपका आना मुझे बहुत अच्छा लगता है.

      आभार.

      Delete
  67. Rakesh ji ..badhaayee .
    bahut acchhee lagi aap kii TV par baatchit.
    Aur bloggers ki importance ke naye aayaam dekhne ko mile...abhaar.

    ReplyDelete
    Replies
    1. आपकी सुन्दर टिपण्णी का आभारी हूँ अल्पना जी.

      Delete
  68. प्रस्तुत पोस्ट को पढ़कर मुझे बहुत आनंद आया..जैसे कि किसी सत्संग में बैठी सुन रही हूँ.
    बहुत सी नयी बातें मालूम हुई /नए अर्थ ज्ञात हुए.

    बहुत ही अच्छा लगा यह लेख.
    संग्रहणीय .
    आप के ब्लॉग जैसे ब्लॉग वाकई न के बराबर हैं जो इस तरह का गूढ़ और सार्थक ज्ञान देते हों.
    आभार.

    ReplyDelete
    Replies
    1. अल्पना जी,
      आपकी उपस्थिति और विवेचना से मुझे सुन्दर सत्संग की प्राप्ति हो रही है.
      हार्दिक आभार.

      Delete
  69. सार्थक और सामयिक , आभार .

    ReplyDelete
    Replies
    1. शुक्ला जी,
      बहुत बहुत आभार आपका.

      Delete
  70. सूर्य भक्षण से हनुमान जी ने बाल्यकाल में ही ज्ञान विज्ञान को आत्मसात कर लिया था और अज्ञान (मोह) ही परमानंद की राह में सबसे बड़ी बाधा है .......
    काफी सार्थक एवं ज्ञानपूर्ण प्रस्तुति !!
    मेरे ब्लॉग पर आने के लिए धन्यवाद !!
    साभार !!

    ReplyDelete
    Replies
    1. शिवनाथ जी,
      कहते हैं शिव ही हनुमान जी के रूप में अवतरित हुए थे.
      आभार जी.

      Delete
  71. सूर्य भक्षण से हनुमान जी ने बाल्यकाल में ही ज्ञान विज्ञान को आत्मसात कर लिया था और अज्ञान (मोह) ही परमानंद की राह में सबसे बड़ी बाधा है .......
    काफी सार्थक एवं ज्ञानपूर्ण प्रस्तुति !!
    मेरे ब्लॉग पर आने के लिए धन्यवाद !!
    साभार !!

    ReplyDelete
  72. विद्वत्तापूर्ण विवेचन - सार्थक और ग्रहण करने योग्य चिन्तन !

    ReplyDelete
    Replies
    1. आदरणीय प्रतिभा जी,
      सादर आभार.

      Delete
  73. Rakesh Ji ...
    Namaskar...
    Apki Yah Post atyant manohari, gyanvardhak hai..
    isme koi shak nahin ..
    parantu mare jaise praniyon ke liye yah bhasha thodi typical hai..

    Dhayavad..

    ReplyDelete
    Replies
    1. श्रवण सोम जी,
      अपनी भाषा आसान बनाने की कोशिश करूँगा.
      आपकी सुन्दर टिपण्णी के लिए आभार.

      Delete
  74. Sundar jaankaari mili is post se...adbhut hai ki kis tarah geeta gyan UNIVERSAL hai....kaal se pare yeh kisi bhi yug, avastha, sambandh me apply ho jaata hai...Sach hai ki hum log abhi tak hanuman ji ki pooja karna har mangalwaar ko mandir jaane tak aur bhagwad geeta ko mandir me sajane tak me hi santusht ho jaatien hai...hum sab ki koshish honi chahiye ki hum apne hindu dharm ke is anmol gyan ke khajane ko khole aur samjhien...

    ReplyDelete
    Replies
    1. निधि जी,
      सचमुच गीता ज्ञान अदभुत और अनुपम है.
      आशा है आप भी इसको समझ कर अपने
      अमूल्य विचारों से हम सभी को अवगत
      करती रहेंगीं.

      Delete
  75. बहुत उत्तम लेख. आपकी व्याख्या बहुत ज्ञानवर्धक होती है. ज्ञानीजनों के लिखे एक एक शब्द में गहरे अर्थ होते हैं, जो इंसान के जीवन-मंत्र है. धन्यवाद.

    ReplyDelete
    Replies
    1. डॉ. जेन्नी जी,
      उत्साहवर्धन के लिए हार्दिक आभार जी.
      आपकी लेखनी अनुपम और बेमिशाल है.

      Delete
  76. मन को शंति प्रदान करने वाला उत्तम आलेख।

    ReplyDelete
  77. सच कहूं तो आपके पोस्ट संग्रहणीय है।
    कुछ व्यस्तताओं के चलते मैं यहां आ नहीं
    पाया, लेकिन मैं आपके ब्लाग का वाकई प्रशंसक हूं।

    जो अलख आप जगा रहे हैं, इससे वाकई अच्छी जानकारी हाथ लगती है

    ReplyDelete
  78. आप जैसा ज्ञान नहीं..इतने सुन्दर छंद नहीं..बस इतना ही जानती हूँ की बजरंग जी जैसा सेवक न कोई हुआ न होगा ..कलमदान पर पधारने के लिए आभार
    सादर
    ऋतू

    ReplyDelete
  79. ऐसा कुछ नहीं है बहुत दिनो से आपकी पोस्ट का कोई अपडेट दिख ही नहीं रहा था इसलिए आज फिर से दुबारा follow कर रही हूँ उम्मीद है अब संवाद बना रहेगा। रही बात आपकी पोस्ट की तो आज सावन सोमवार है आज के पवित्र दिन यहाँ विदेश में बैठकर भी आपके ब्लॉग के माध्यम से इतना कुछ जानने और पढ़ने को मिला की बस मन प्रसन्न हो गया आभार। आप भी आते रहीयेगा मेरी पोस्ट पर, धन्यवाद....

    ReplyDelete
  80. काफी दिन एक हफ्ता ब्लॉग जगत से दूर रही । सबसे पहले आपके मनसा वाचा कर्मणा पर ही आई । नई पोस्ट तो नही थी, पर टिप्पणियां पढ कर ही बहुत आनंद आया खास तौर पर शिल्पाजी की टिप्पणी । आपकी नई पोस्ट के प्रतीक्षा में ।

    ReplyDelete
  81. काफ़ी मननपूर्वक आपका आलेख पढ रहा हूं, ऐसा खो गया हूं जैसे किसी सत्संग में बैठा सुन रहा हूं. काफ़ी सुकून और जानकारी में वृद्धि होती आप द्वारा लिखे गये आलेखों, बहुत शुभकामनाएं.

    रामराम.

    ReplyDelete
    Replies
    1. ताऊ श्री ,
      सादर नमन और चरण स्पर्श जी.
      अनुपम है आपका उत्साहवर्धन.

      Delete
  82. Bhaisaab, sunder lekhan aur sunder interview! Anand ke baare mein aapki soch bahut sunder lagi. Dhanyawaad

    ReplyDelete
    Replies
    1. अंजना बहिन,
      आपको मेरी 'आनन्द की सोच'अच्छी लगी,
      क्यूंकि आप 'Peace' और आनन्द बांटने
      में निमग्न है.आपके नाम में मुझे असीम
      श्रद्धा और शान्ति का अनुभव होता है.

      हार्दिक आभार.

      Delete
  83. Replies
    1. हार्दिक आभार,नीलिमा जी.

      Delete
  84. बहुत बढ़िया प्रस्तुती, ज्ञानवर्धक आलेख,

    आपके पोस्ट के अपडेट् न मिलने के कारण फिर से फालो कर रहा हूँ
    RECENT POST काव्यान्जलि ...: आदर्शवादी नेता,

    ReplyDelete
    Replies
    1. धीरेन्द्र जी,
      मेरा ब्लॉग फालो करने के लिए हार्दिक
      आभार.समय मिलने पर आपकी पोस्ट
      पढता रहूँगा.बहुत अच्छा लगता है मुझे
      आपकी दिलचस्प प्रस्तुतियाँ पढकर.

      Delete
  85. अव्यय ,अमोहा ,और अध्यात्म साधना अंगों की बड़ी सटीक बोध गम्य व्याख्या आपने की है शुक्रिया ... . कृपया यहाँ भी दस्तक देवें -
    ram ram bhai
    सोमवार, 23 जुलाई 2012
    कैसे बचा जाए मधुमेह में नर्व डेमेज से

    कैसे बचा जाए मधुमेह में नर्व डेमेज से

    http://veerubhai1947.blogspot.de/

    ReplyDelete
    Replies
    1. वीरुभाई जी,
      आपकी पोस्ट पढकर सुन्दर और
      उपयोगी जानकारी मिलती है.

      हार्दिक आभार.

      Delete
  86. आदरणीय श्रीराजेशजी,

    मेरे ख़राब स्वास्थ्य की वजह से ब्लॉगिंग पर असर हुआ है,जैसी ईश्वर की इच्छा..!! आप का इन्टरव्यु बह्त अच्छा रहा और आनंद आ गया । आप के कुशल-मंगल की शुभ कामना के साथ अस्तु।

    मार्कण्ड दवे ।

    ReplyDelete
    Replies
    1. आदरणीय दवे जी,
      आपके पूर्ण स्वस्थ होने के लिये दुआ और
      मंगल कामना करता हूँ.आपकी ब्लोगिंग
      मुझे बहुत अच्छी लगती है.समय मिलने पर
      लिखते रहिएगा.

      आपके सुवचनों के लिए हार्दिक आभार.

      Delete
  87. Replies
    1. अर्शिया जी,
      मेरे ब्लॉग पर आपके आने का आभारी हूँ.

      Delete
  88. Actually this post is for me. I wanted to know and read the gist of each post and I will start from here. It was like the lesson you gave me in Flushing temple, will help me in understanding the deeper meaning easily. Thank you for this one Sir.:)

    ReplyDelete
    Replies
    1. सरू,
      मैं आपको बार बार सारु कहता रहा,
      फिर भी आपने सहन किया और बुरा नही
      माना.यह आपका बडप्पन था.
      Flushing temple में आपसे
      हुई बातें आपको याद है,जानकर खुशी
      हुई.आप पढकर अपने सुविचारों से भी
      अवगत कराती रहिएगा.

      आभार.

      Delete
  89. सच कहूं तो आपके पोस्ट संग्रहणीय है।
    कुछ व्यस्तताओं के चलते मैं यहां आ नहीं
    पाया, काफी सार्थक एवं ज्ञानपूर्ण प्रस्तुति !!

    ReplyDelete
    Replies
    1. मदन भाई,
      बहुत दिनों बाद आपके दर्शन हुए.
      आपके आने से मेरा उत्साहवर्धन
      होता है.

      आभार.

      Delete
  90. rakesh ji aapkee ब्लॉग post me bhara aadhyatm sangrahniy hai aapke ब्लॉग ke avlokan me hamse deri hui iske liye kshma prarthi hoon.aage bhi aapke ब्लॉग par ऐसी aadhytm poorn prastuti milengi aur ham unka adhyan kar labhanvit honge ऐसी आशा hai.aabhar

    ReplyDelete
    Replies
    1. शालिनी जी.
      बहुत बहुत शुक्रगुजार हूँ मेरे ब्लॉग
      पर आपके आने के लिए और सुन्दर
      टिपण्णी देने के लिए.

      मैं आपकी आशा पर खरा उतरने के
      लिए प्रयास करता रहूँगा.

      Delete
  91. आध्यात्मिक चिंतन से कितने सारे गूढ़ रहस्य अनावृत्त कर देते हैं आप !
    आपकी मेधा को प्रणाम !

    ReplyDelete
    Replies
    1. महेंद्र जी,
      मेरा आपको सादर नमन.
      आपकी एक एक प्रस्तुति
      निति और निर्मल ज्ञान से
      ओतप्रोत होती है.आपसे मुझे
      बहुत प्रेरणा मिलती है.

      Delete
  92. राकेश जी , आपकी विद्वत्ता और साहित्यिक ज्ञान के आगे नतमस्तक हूँ . आपके पाठकों और टिप्पणीकारों के विचार पढ़कर भी आनंद आता है .
    लेकिन आपसे एक अनुरोध है -- कृपया विषयों में विविधता लायें ताकि और भी विषयों पर आपके उत्तम विचारों से लाभान्वित हो सकें . शुक्रिया और शुभकामनायें भाई जी .

    ReplyDelete
    Replies
    1. आभार,डॉ.साहिब.
      विषयों में विविधता लाने के लिए भी कोशिश करूँगा.
      मुझे लगता है अभी अधिकाँश पाठक अध्यात्म के
      विषय पर ही पढ़ना पसंद कर रहे हैं.

      Delete
  93. देर आयद दुरुस्त आयद ....माफ़ी राकेश जी बहुत दिनों बाद आना हुआ ...पर आ ही गई .एक साथ दो -दो विषय पढने को मिले ..धन्यवाद !

    ReplyDelete
  94. आपकी आस्था और ज्ञान को नमन..

    ReplyDelete