Followers

Wednesday, October 31, 2012

अल्पकालीन विराम

अपनी कुछ अस्वस्थता के कारण  मैं ब्लोगिंग  में सक्रिय  रहने में  स्वयं को असमर्थ
पा रहा हूँ.इसलिए अभी ब्लोगिंग से अल्पकालीन विराम ले लेना ही बेहतर समझता
हूँ. मैं अपने उन सुधिजनों का क्षमाप्रार्थी हूँ जिन्होंने मुझ से नवीन पोस्ट लिखने  का आग्रह
किया था अथवा जिनको मेरी पोस्ट का इन्तजार है.स्वस्थ होने पर आप सब के समक्ष
पुन: उपस्थित हूँगा.

सभी सुधि जनों को  दीपावली की बहुत बहुत हार्दिक शुभकामनाएँ.