Followers

Monday, December 31, 2012

नववर्ष की शुभकामनाएँ

मुझे बहुत ही हार्दिक संतोष और  प्रसन्नता मिली कि मेरी स्वस्थता के लिए आप सभी सुधि जनों ने
मुझे   शुभकामनाएँ दी. इसके लिए मैं आप सभी का दिल से आभारी हूँ और हृदय से कामना
करता हूँ कि नव वर्ष में हम सभी विषाद से सर्वथा मुक्त हो आनन्द ,शान्ति और  उन्नति की ओर
निरंतर अग्रसर हो.मुझ से जो भी भूल  या त्रुटियाँ  हो गयी हों उन सब के लिए मैं क्षमा प्रार्थी हूँ.

मेरी आप सभी को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ.

राकेश कुमार.